निर्माणाधीन ट्राली की रस्सी में फंसकर पहाड़ी से नीचे गिरा युवक, अस्पताल ले जाते समय हुई माैत
गोपेश्वर, 09 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के थराली के प्राणमति नदी पर निर्माणाधीन ट्राली की रस्सी की चपेट में आने से शुक्रवार को एक युवक पहाड़ी से नीचे गिर गया। घायल युवक काे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले जाते समय रास्ते में माैत हाे गई। वहीं आक्राेशित लोगों ने लोक निर्माणा विभाग के विरुद्ध जमकर हंगामा किया। उप जिलाधिकारी अबरार अहमद एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता के साथ हुई बातचीत के बाद मामला शांत हुआ।
दरअसल, प्राणमति नदी पर लोक निर्माण विभाग की ओर से आवागमन के लिए ट्राली लगाई जा रही है। ट्राली का कार्य पिछले चार-पांच दिनों से शुरू हुआ था। शुक्रवार को थराली गांव निवासी विनोद बिष्ट भी ट्राली के नजदीक पहुंचा ताे उस समय ट्राली से कुछ लोग बाहर जा रहे थे। इसी बीच अचानक ट्राली को खींचने वाला रस्सा पीछे की तरफ घूम गया और रस्सी की चपेट में आने युवक पहाड़ी से नीचे जा गिरा। स्थानीय लोग घायल युवक काे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लेकर गए, जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने बताया कि प्राणमति नदी पर पिछले पांच दिनों से एक ट्राली का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिस पर सामान और मजदूरों द्वारा आवाजाही की जा रही है। अन्य लोगों को इसके नजदीक न रहने अथवा आवाजाही न करने की हिदायत दी गई थी। शुक्रवार को कुछ लोग वहां खड़े थे, जिनमें विनोद बिष्ट भी था। उसका पांव ट्राली की रस्सी की चपेट में आया और वह पहाड़ी से गिर गया। इस कारण उसकी मृत्यु हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।