मोदीनगर का युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मृत

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 20 अक्टूबर (हि.स.)। हरिद्वार के विष्णु घाट स्थित रामदास महेश्वरी धर्मशाला में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक अभिषेक (उम्र 35) धर्मशाला के स्वामी का पुत्र था और कुछ दिनों से मोदीनगर(यू. पी.) से आकर धर्मशाला में अकेला रुका हुआ था। धर्मशाला का स्टाफ ही अभिषेक के खाने पीने की व्यवस्था करता था।कल रात जब धर्मशाला का कर्मचारी खाने के लिए पूछने पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर दरवाजा न खुलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अभिषेक मृत पड़ा हुआ था।। उसके नाक कान से खून भी निकला हुआ था।

हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story