युवक ने पुलिस चौकी में खाया जहर, हुई मौत
हरिद्वार, 22 अप्रैल (हि.स.)। लक्सर में एक युवक ने पुलिस चौकी में जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
32 वर्षीय प्रशांत धीमान पर एक लड़की को फोन कर परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई थी। देर शाम लक्सर कोतवाली की मेन बाजार चौकी पुलिस ने प्रशांत को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया था लेकिन उसने चौकी के टॉयलेट में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि प्रशांत पूछताछ के लिए परिजनों के साथ चौकी आया था। पूछताछ के दौरान प्रशांत ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और जहरीला पदार्थ खा लिया। मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी गई है। वीडियोग्राफी के साथ मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।