यूथ कांग्रेस घर-घर कर रही है संवाद : शिवि चौहान
देहरादून, 12 फरवरी (हि.स.)। युवा कांग्रेस प्रभारी शिवि चौहान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई है। यूथ कांग्रेस घर-घर जाकर संवाद कर रही है।
पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस प्रभारी शिवि चौहान ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर बताया कि यूथ कांग्रेस लगातार कई कार्यक्रम कर रही है। इन कार्यक्रमों में बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो, न्याय दो,रोजगार दो और अभी अग्निवीर का भारी संख्या में विरोध जो रहा है। साथ ही साथ हम लोग ऑनलाइन फॉर्म भी भरा रहे हैं। इसमें सभी के डेटा को सेव रखा जाता है और घर घर जा कर सभी से संवाद किया जा रहा है। उनकी मूलभूत समस्याओं को सुनकर और राज्य की दुर्दशा के विषय में उनको बता कर उनसे देश बचाने और राज्य बचाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।