माेटर साइकिल चुराने के आराेप में युवक गिरफ्तार
देहरादून 09अक्टूबर, (हि.स.)। बुलेट मोटरसाइकिल चुराने वाले एक आरोपित को प्रेमनगर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा है। इसी संदर्भ में छह अक्टूबर को हिमांशु वर्मा ने मांडूवाला से मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने एक टीम गठित कर आसपास के क्षेत्रों के कैमरे के माध्यम से आरोपित काे चिह्नित किया और टीम घटना स्थल तथा आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए संदिग्ध व्यक्ति संबंध तक पहुंच गई। घटना में शामिल अभियुक्त देवांश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल ब्लैक कलर वाहन संख्या यूके 04 एए 3830 को बरामद किया गया। अभियुक्त को मा. न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। आरोपित देवांश पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा गली नं. 8 रेल पार उत्तर प्रदेश का निवासी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।