'400 पार' लक्ष्य के साथ 'आपका सुझाव हमारा संकल्प' अभियान का आगाज

'400 पार' लक्ष्य के साथ 'आपका सुझाव हमारा संकल्प' अभियान का आगाज
WhatsApp Channel Join Now
'400 पार' लक्ष्य के साथ 'आपका सुझाव हमारा संकल्प' अभियान का आगाज


देहरादून, 29 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को संकल्प पत्र के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान का आगाज किया। अभियान में एलईडी वाहनों, पत्र पेटिकाओं, जनसंपर्क, नमो एप एवं मिस्ड कॉल के माध्यम से प्राप्त सुझावों के आधार पर चुनाव संकल्प पत्र तैयार होगा।

प्रदेश संयोजक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जब 2014 में भाजपा जीती तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि जनता हमें अधिक सीट देना चाहती थी, 2019 में हमने मांगा 300 पार तो जनता ने 303 सीटें दी। अब 2024 में 400 पार का आशीर्वाद मिलेगा। 10 वर्षों में मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त विकासोन्मुख शासन दिया है। देश सभी क्षेत्रों में विश्व का सिरमौर बनने की दिशा में अग्रसर है।

पत्र पेटिका के साथ घर-घर संवाद कर भाजपा एकत्र करेगी सुझाव-

प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट ने बताया कि जनता के अधिक से अधिक सुझावों को एकत्र कर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। इसके तहत विशिष्ट जनों से संवाद, घर-घर संपर्क, लाभार्थी संपर्क में सुझाव लिए जाएंगे। साथ देश में संचालित 500 एलईडी वाहन एवं 6000 पत्र पेटिका से सुझाव एकत्र किए जाएंगे। नमो एप और मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 के माध्यम से भी संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिए जाएंगे।

भाजपा ऐसी पार्टी, जो घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र जारी करती है-

चुनाव प्रबंध समिति के प्रदेश संयोजक एवं राज्यसभा सदस्य राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने बताया कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जो घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र जारी करती है। ये संकल्प पत्र जनता के सुझावों पर आधारित होता है। देश की जनता जानती है कि वे जो सुझाव देते हैं वो संकल्प पत्र के रूप में मोदी की गारंटी बन जाते हैं।

विकसित भारत की नींव तैयार करने वाला होगा भाजपा का संकल्प पत्र-

उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष कोरी घोषणाओं का पत्र पेश करती है जिसपर जनता विश्वास नहीं करती। भाजपा गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं को एकत्र कर ऐसा संकल्प पत्र तैयार करेगी, जो 2047 के विकसित भारत की नींव तैयार करने वाला होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story