अगले वर्ष 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवा भी मतदाता सूचियों में नाम चढ़ा सकेंगे
नैनीताल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवाओं के नाम भी मतदाता सूचियों में जोड़े जाएंगे। इसके लिये फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि यह पुनरीक्षण जनपद की सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदेय स्थलों में निःशुल्क उपलब्ध रहेगा और यह प्रक्रिया 28 नवंबर, 2024 तक चलेगी।
इस दौरान 9 व 10 नवंबर और 23 व 24 नवंबर, 2024 को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे। इस अवधि में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवा अपने नाम मतदाता सूची में चढ़ाने के लिये बीएलओ से निःशुल्क लेकर प्रारूप-6 भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नाम हटाने, नाम अन्यत्र स्थानांतरित करने आदि के प्रयुक्त प्रारूप-6, 6(क), 6(ख), 7 और 8 भी निःशुल्क रूप से बीएलओ, तहसील कार्यालय और जिला निर्वाचन कार्यालय नैनीताल से अथवा निर्वाचन आयोग की वेबसाइटों से प्राप्त कर भर सकते हैं। इस संबंध में कोई शिकायत व सुझाव हेतु टोल फ्री नंबर 05942-1950 भी जारी किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।