पंतनगर में सम्मानित हुए युवा कवि संजय
नैनीताल, 30 जनवरी (हि.स.)। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के बीबी सिंह सभागार में स्वयं सुरक्षा अभियान के तत्वावधान में भारतीय सेना को समर्पित कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में नैनीताल के युवा कवि संजय परगांई ने भी काव्यपाठ कर समां बांधा।
जनपद के सुरंग गांव के निवासी संजय इस अवसर पर सैनिकों के सम्मान में पढ़ा-‘खुशियों को दांव में लगाकर कई तूफानों का रुख मोड़ के आया है, भारत मां देख तेरा बेटा ख्वाबों को नींद में सोता छोड़ के आया है।’
इस दौरान स्वयं सुरक्षा अभियान के संस्थापक रजनीश पांडे, संयोजक केपी सिंह ‘विकल बहराइची’, संचालक डा. सुरेन्द्र जैन, ओखलकाण्डा के कृषि अधिकारी राजीव कुमार, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला व वरिष्ठ कवियों ने युवा साहित्यकार संजय को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही संजय को उनके शुभचिंतकों व बधाई व शुभाशीष दीं।
संजय ने बताया कि इस सम्मेलन में योगेश बहुगुणा योगी, गौरव त्रिपाठी, वेद प्रकाश अंकुर, काव्य श्री जैन, अंशु छोकर अवनि, हर्षित पांडे काल्पनिक, दीपक बिष्ट परिवर्तन, अश्क रामपुरी, पुष्पराज धीमान भुलक्कड़ आदि कवियों ने भी अपनी कविताएं सुनायीं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।