नौनिहालों ने देखी पुलिस की दुनिया, पुलिस की कार्यशैली जान बच्चे बोले— थैंक यू पुलिस अंकल

WhatsApp Channel Join Now
नौनिहालों ने देखी पुलिस की दुनिया, पुलिस की कार्यशैली जान बच्चे बोले— थैंक यू पुलिस अंकल


— स्कूली बच्चों ने डोईवाला थाने का किया भ्रमण, जिज्ञासाओं को पुलिस ने किया शांत

— यातायात नियमों की दी जानकारी, बच्चों के सुरक्षार्थ विद्यालय प्रशासन को दिए निर्देश

देहरादून, 13 अगस्त (हि.स.)। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के भानियावाला, कस्बा डोईवाला तथा हर्रावाला स्थित किड्जी प्ले स्कूल के बच्चों ने अध्यापकों के साथ मंगलवार को कोतवाली डोईवाला का शैक्षणिक भ्रमण किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के थाना डोईवाला के भ्रमण पर आने पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला व पुलिसकर्मियों ने बच्चों का स्वागत किया और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए स्वतंत्रतापूर्ण वातावरण स्थापित कर उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।

पुलिसकर्मियों ने बच्चों को थाने के शस्त्रागार, वायरलेस रूम, कम्प्यूटर कक्ष, जनसुनवाई कक्ष, भोजनालय, बैरक आदि का भ्रमण कराते हुए उन्हें उत्तराखंड पुलिस के मिशन व सारमूल्य 'सेवा-सुरक्षा-मित्रता' के भाव से अवगत कराया। साथ ही पुलिस को लेकर बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया।

पुलिसकर्मियों ने बच्चों को यातायात नियमों रोड क्रासिंग, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, स्कूल बस में चढ़ना-उतरना, अभिवावकों द्वारा हेलमेट धारण करना आदि की जानकारी देकर उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चों के सुरक्षार्थ शिक्षकों को बच्चों की जेब में स्कूल का पहचान कार्ड, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप की जानकारी आदि रखने को कहा। इससे किसी भी आपात स्थिति में बच्चों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी।

इसके अलावा शिक्षकों व विद्यालय प्रशासन को बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने के लिए रखे गए वाहन चालकों का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराने तथा उनके मोबाइल नंबर सहित उनका पूर्ण विवरण स्कूल बस—वैन पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल के आस-पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर इसकी सूचना तत्काल निकटतम थाने को दिए जाने को कहा।

डोईवाला कोतवाली भ्रमण के उपरांत सभी बच्चों एवं विद्यालय प्रशासन ने पुलिस—प्रशासन द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों तथा सूचनाओं के लिए थैन्क-यू दून पुलिस बोलते हुए थाने के सभी कर्मियों को थैंक्यू कार्ड दिए। डोईवाला पुलिस ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको मिष्ठान वितरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story