अब ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे राजस्व रिकार्ड, भागदौड़ की जरूरत नहीं

WhatsApp Channel Join Now
अब ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे राजस्व रिकार्ड, भागदौड़ की जरूरत नहीं


अब ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे राजस्व रिकार्ड, भागदौड़ की जरूरत नहीं


देहरादून, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार ने राजस्व अभिलेखागार से जनपद के विभिन्न राजस्व ग्रामों के राजस्व अभिलेखों तथा वाद पत्रावलियों को ऑनलाइन किया है। साथ ही प्रतिलिपियां प्राप्त करने के लिए ई-अभिलेखालय जिला रिकॉर्ड रूम नाम से ऑनलाइन एप्लीकेशन तैयार किया है।

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी बिना जिला रिकार्ड रूम आए राजस्व रिकार्ड यथा जिले के विभिन्न राजस्वों ग्रामों की जिल्द बंदोबस्त, फसलीवार खतौनी, नक्शे एवं विभिन्न राजस्व न्यायालय की वाद पत्रावलियों के अभिलेखों का अवलोकन व प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं। इससे आम आदमी के समय एवं दूर—दराज से आने—जाने में होने वाले व्यय की बचत होगी। साथ ही बिना भीड़ में खड़े हुए आसानी से घर बैठे ही वाछिंत राजस्व अभिलेखों का अवलोकन कर प्रिंट प्राप्त कर सकेंगे। रिकॉर्ड रूम में संरक्षित पत्रावलियों को ऑनलाइन निरीक्षण किए जाने के लिए विकसित पोर्टल है। https://districtrecordroom.uk.gov.in पर विजिट कर राजस्व रिकार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story