विश्व पर्यटन दिवस पर डीएम ने माउंटेन बाइक रन और ट्रेल वॉक को दिखाई हरी झंडी
नई टिहरी, 27 सितंबर (हि.स.)। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने माउंटेन बाइक (एमटीबी) रन और हाइक एंड बाई ट्रेल वॉक को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पर्यटन हमारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है और सरकार इस क्षेत्र में अनेक योजनाएं चला रही है। टिहरी बांध की झील ने हाल के वर्षों में वैश्विक पहचान बनाई है।
पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कलक्ट्रेट भवन से डाइजर होते हुए भोनाबागी, बादशाहीथौल से पक्षी कुंज तक एमटीबी रन और हाइक एंड बाई ट्रेल वॉक का आयोजन किया गया। इस वर्ष पर्यटन विभाग ने ‘पर्यटन और शांति‘ थीम के तहत रानीचौरी के पक्षी कुंज में स्वच्छता अभियान भी चलाया। इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि जनपद में साहसिक, ऐतिहासिक, और धार्मिक पर्यटन स्थलों की भरमार है, जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस दिशा में पर्यटकों को सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
इसी अवसर पर टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी में बोट यूनियन, टाडा और आईटीबीपी के जवानों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया, जिसमें प्लास्टिक और अन्य ठोस कचरे को एकत्रित किया गया। इस सफाई अभियान की अगुवाई श्री गंगा भागीरथी बोट यूनियन के नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष रावत ने की।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।