उत्तराखंड में उद्यमिता उपक्रम और स्टार्टअप विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला
नैनीताल, 21 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र के सभागार में आईपीएसडीआर यानी रोजगारपरक अध्ययन और विकासोन्मुख शोध संस्थान के तत्वावधान में उत्तराखंड में उद्यमिता उपक्रम एवं स्टार्ट अप विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आम्रपाली संस्थान हल्द्वानी के निदेशक डॉ.दीप चन्द्र ने प्रेरक वक्ता, प्रशिक्षक व परामर्शदाता आरएन ठाकुर एवं आईपीएसडीआर के निदेशक प्रो.रजनीश पांडे के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलगीत की प्रस्तुति दी।
इस दौरान डॉ.दीप चन्द्रा ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में स्टार्ट अप शुरू कर सफल उद्यमी बनने एवं केन्द्र व राज्य सरकार की स्वरोजगार के क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेकर जीवन में निरन्तर उन्नति करने और समाज को आगे बढ़ाने को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किये।
आरएन ठाकुर ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिये लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान देना चाहिए। प्रो.रजनीश पांडे ने कहा कि राज्य में 2018 में लागू हुई स्टार्टअप नीति के तहत शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने पर फोकस किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में वेंचर फंड बनेगा और नए उद्यमियों को निवेशक नहीं ढूंढने पड़ेंगे। संचालन डॉ.प्रदीप जोशी ने किया।
कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ डॉ.सारिका जोशी, डॉ.वैशाली बिष्ट, डॉ.मनोज बिष्ट, प्रदीप रौतेला, कांति व अनिल आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।