भारतीय मानक पर केंद्रित कार्यशाला : उत्तराखंड अग्निशमन और आपात सेवा अधिकारियों को बताई बारीकियां

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय मानक पर केंद्रित कार्यशाला : उत्तराखंड अग्निशमन और आपात सेवा अधिकारियों को बताई बारीकियां


देहरादून, 12 अगस्त (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से उत्तराखंड अग्निशमन और आपात सेवा अधिकारियों के लिए सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला भारतीय मानक, अग्नि निवारण और रोकथाम, फायर सेफ्टी उपकरणों से संबंधित भारतीय मानकों पर केंद्रित थी। आयोजन का प्रमुख उद्देश्य अग्नि सुरक्षा के उपकरणों की गुणवत्ता और भारतीय मानक की उपयोगिता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। पुलिस उप महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा आईपीएस निवेदिता कुकरेती की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में अग्नि सुरक्षा के उपकरणों की गुणवत्ता, प्रभावशीलता और भारतीय मानकों के उपयोग एवं अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक जानकारियां साझा की गई और अधिकारियों को अपडेट किया गया।

इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से देहरादून शाखा के प्रमुख एवं निदेशक सौरभ तिवारी, संयुक्त निदेशक श्याम कुमार, सहायक निदेशक सौरभ कुमार, ग्रेजुएट इंजीनियर अभिषेक, ग्रेजुएट इंजीनियर वेदांशी नगर, एसपीओ सरिता त्रिपाठी समेत उत्तराखंड अग्निशमन और आपात सेवा की ओर से उप निदेशक फायर सर्विस संदीप कुमार राणा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी टिहरी संजीवा कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी राजेन्द्र सिंह खाती, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून वंश बहादुर और प्रदेश के सभी अग्निशमन अधिकारी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story