श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा का लाभ देने के लिए बनेगी कमेटी

श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा का लाभ देने के लिए बनेगी कमेटी
WhatsApp Channel Join Now
श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा का लाभ देने के लिए बनेगी कमेटी


संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

देहरादून,14 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य में कार्यरत संविदा व सामान्य श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम-1948 के अंतर्गत आच्छादित के संबंध विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य में कार्यरत संविदा व सामान्य श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम-1948 के अंतर्गत आच्छादित के संबंध में बैठक हुई।बैठक में उत्तराखंड राज्य में कार्यरत संविदा, सामान्य श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम-1948 के अंतर्गत आच्छादित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने सभी पहलुओं पर गहन मंत्रणा करने के पश्चात सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की अध्यक्षता में इसके सभी पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, एडीजी अमित सिन्हा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story