हरिद्वार पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

हरिद्वार पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत




हरिद्वार, 15 मार्च (हि.स.)। लोकसभा का टिकट फाइनल होने के बाद हरिद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। नारसन बार्डर से लेकर हरिद्वार तक जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद दिल्ली से लौटने पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ता सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में नारसन बार्डर पर उनके इंतजार में खडे़ थे। जैसे ही त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला नारसन बॉर्डर पर पहुंचा, वैसे ही कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं और जय श्री राम के नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो निकालते हुए देहरादून की ओर बढ़े। इस दौरान नारसन बार्डर से लेकर हरिद्वार के बीच पूरे रास्ते पर जगह-जगह खड़े समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story