अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर करें काम : गौड़

अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर करें काम : गौड़
WhatsApp Channel Join Now
अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर करें काम : गौड़


नई टिहरी, 18 नवंबर (हि.स.)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अनीश गौड़ प्रवास पर जनपद टिहरी के जिला मुख्यालय पहुंचे। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल व अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष तौफीक अहमद ने जिला भाजपा कार्यालय में उनका स्वागत किया।

इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक में गौड़ ने कहा कि अल्पसंख्यक हितों के लिए निरंतर काम रहते हुए अल्पसंख्यकों को तेजी से साथ जोड़ने का काम करना है। अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन तक शत-प्रतिशत पहुंचे, इसके लिए भी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को निरंतर काम करते रहने की आवश्यकता है।

उन्हाेंने लोगों के बीच काम कर जनता के पैठ बनाने का काम कार्यकर्ता व पदाधिकारी तत्परता से करें। आसन्न लोकसभा चुनाव में मोर्चा अपनी भूमिका अहम बनाते हुए तेजी से काम करे, ताकि मोदी को एक बार फिर देश का पीएम बनाकर भाजपा को मजबूत किया जा सके। सरल ऐप में गतिविधियों का संचालन तेजी करने की अपील भी की। गौड़ ने मंडलों का सत्यापन भी मौके पर किया।

इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री असगर अली, रइस, नासिर अली आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story