काली पट्टी बांध पढ़ी नमाज

काली पट्टी बांध पढ़ी नमाज
WhatsApp Channel Join Now
काली पट्टी बांध पढ़ी नमाज


देहरादून, 16 फरवरी (हि.स.)। शहर की अधिकांश मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज काली पट्टी बांध कर पढ़ी गई। विशेषकर पल्टन बाजार मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर तथा काले गुब्बारे उड़ाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

देहरादून शहर काजी ने यूसीसी व हल्द्वानी प्रशासन की कार्यवाही का विरोध किया। मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि मुस्लिम धर्म शांति का संदेश देता है। मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि यूसीसी एवं हल्द्वानी को लेकर मुख्यमंत्री से समय मांगा है। यदि समय मिलता है तो मुख्यमंत्री को यूसीसी एवं हल्द्वानी प्रकरण से संबंधित मुस्लिम समाज की चिंताओं से अवगत कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story