पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर वन तस्कर को दबोचा

पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर वन तस्कर को दबोचा
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर वन तस्कर को दबोचा


लोहाघाट (चंपावत), 25 फरवरी (हि.स.)। पुलिस व वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को देवदार की 50 अवैध बल्लियों के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को सीज किया गया है।

शनिवार मध्य रात्रि को थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत पुलिस व वन विभाग टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम नाकोट थाना लोहाघाट के पास दौरान चेकिंग वाहन संख्या यूके08टीए/0014 (पिकप) से चालक राजेंद्र सिंह फर्त्याल पुत्र पूरन सिंह निवासी डिग्री कॉलेज लोहाघाट के कब्जे से देवदार की अवैध 50 बल्लियों को परिवहन करते हुए पाया गया। लकड़ी के सम्बंध में आवश्यक प्रपत्र/ कागजात मांगने पर राजेंद्र सिंह द्वारा कोई प्रपत्र नहीं दिखाए गए। इस पर उसे गिरफ्तार कर माल को कब्जे में ले लिया गया। बाद उसे बल्लियों के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए वन विभाग के सुपुर्द किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story