महिला व्यापारियों ने स्थगित किया धरना प्रदर्शन
हरिद्वार, 15 जुलाई (हि.स.)। रोड़ी बेलवाला स्थित पिंक वेंडिंग जोन को शिफ्ट किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही महिला लघु व्यापारियों ने सहायक नगर आयुक्त के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। नगर निगम प्रशासन द्वारा कांवड़ मेले के दृष्टिगत पिंक वेंडिंग जोन को रोड़ी बेलवाला से हटाकर बेलवाला ग्राउंड में शिफ्ट करने के विरोध में वेंडिंग जोन की महिला लघु व्यापारी लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रही थीं।
महिला लघु व्यापारियों के बीच पहुंचे सहायक नगर आयुक्त श्यामसुंदर प्रसाद ने लघु व्यापारियों से वार्ता की। सहायक नगर आयुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि महिला पिंक वेंडिंग जोन हटाया नहीं गया है वरन कावड़ मेले को ध्यान में रखते हुए पिंक वेंडिंग जोन की अस्थाई व्यवस्था की गयी है। कावड़ मेले के उपरांत फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार महिला पिंक वेंडिंग जोन पुनः स्थापित किया जाएगा। इसके बाद महिला लघु व्यापारियों ने आंदोलन को स्थगित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।