शहरी आजीविका मेला में दिखा महिलाओं का हुनर, मंत्री प्रेमचंद ने सराहा
- स्ट्रीट वेंडर व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हुईं सम्मानित
देहरादून, 05 मार्च (हि.स.)। नगर निगम देहरादून में शहरी विकास निदेशालय की ओर से सम्मान समारोह एवं शहरी आजीविका मेला का आयोजन किया गया। इसमें स्वयं सहायता समूह की ओर से विभिन्न उत्पाद के स्टाल लगाए गए थे, जो महिलाओं ने हाथों की कारीगरी से बनाई थी। वहीं योजनाओं के लाभार्थियों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया।
शहरी विकास, आवास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (शहरी) के अंतर्गत शहरी आजीविका मेला में स्वयं सहायता समूह की ओर से नगर निगम देहरादून के 42, ऋषिकेश के सात, नगर पालिका परिषद मसूरी के दो, डोईवाला के तीन, हर्बटपुर के दो कुल 56 स्टॉलों का भ्रमण किया। साथ ही स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना भी की।
सिटी ब्यूटी कंपटीशन में मिले 15 पुरस्कार-
भारत सरकार की ओर से आयोजित सिटी ब्यूटी कंपटीशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों में पांच श्रेणी में 15 पुरस्कार दिए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना की दो सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री को मिला पुरस्कार-
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की दो सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री को भारत सरकार ने चुना है। उनको प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार दिए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10 वेंडर को सम्मानित किया गया।
योजना के क्रियान्वयन में चार बैंक को मिला सम्मान-
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (शहरी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार बैंकों यथा पंजाब नेशनल, बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बडोदरा तथा एलडीएम को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्वयं सहायता समूह को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।