सम्मेलन में महिलाओं का मजबूती से आगे बढ़ने का संकल्प
-महिला दिवस से पूर्व राड्स संस्था के संग महिलाओं ने एक दिवसीय सम्मेलन किया
नई टिहरी, 06 मार्च (हि.स.)। महिला दिवस से पूर्व कोटीगाड चंबा में विभिन्न संस्थानों से जुड़ी महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति (राड्स) के साथ मिलकर एक दिवसीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें सभी महिलाओं ने मजबूती से आगे बढ़ने का संकल्प लिया। सम्मेलन को वर्चुअली टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने भी संबोधित कर महिलाओं की मजबूती के ठोस कदम उठाने की बात कही।
बुधवार को चंबा कोटीगाड में आयोजित महिला सम्मेलन में विधायक प्रतिनिधि के तौर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद ब्लाक प्रमुख चंबा शिवानी विष्ट ने कहा कि हर महिला को छोटी- छोटी बातों में शांति का बीज बोना चाहिए और अपने अधिकार एवं न्याय को पाने के लिए आपसी वार्तालाप को माध्यम बनाना चाहिए। राड्स के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा कि महिलाओं की भूमिका मानव जीवन में अहम है। महिला के रूप में उनके जीवन में उनकी मां ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मां के मेहनत, समर्पण व सहानुभूति ने जीवन जीने की कला ही नहीं सिखाई, बल्कि जीवन को जुझते हुए जीना सिखाया। जो जीवन में काम आ रहा है। अनुभव साझा करते हुए राड्स की सचिव कुम्भीबाला भट्ट ने कहा की सास के साथ भी उनका रिश्ता माँ बेटी की तरह रहा है। रिश्तों का संजोने का काम महिलाओं को करना चाहिए। महिला मंगल दल की अध्यक्ष संगीता रावत ने संबोधन में कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर भी सजग रहने की आवश्यकता है। जीवन में नियमित चेकअप, व्यायाम और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना चाहिए।
सम्मेलन में सभी महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे समाज में अपनी स्थिति मजबूत करेंगी और महिलाओं के हित में काम करेंगे। महिला मंगल दलों ने संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा घोषित विषय महिलायें शांति की बीज बोतीं और वार्तालाप को बढ़ावा देती हैं, के साथ समाज में उनकी भूमिका और महत्व पर चर्चा की।
इस मौके पर आंगनवाड़ी की पुष्पा देवी, आशा कार्यकर्ता सुषमा देवी, महिला मंगल दल की रेखा, शीला, सुनीता, ललिता, शशि, कविता, कोंशी मानवेंद्र, रविन्द्र, रणजीत, सुन्दर सिंह, जगदीश बडोनी, रविश, लक्ष्मी बहुगुणा, कविता डबराल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।