महिला ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम : हिमवीर परिवारों की महिलाएं बनेंगी कुशल ड्राइवर
देहरादून, 30 मई (हि.स.)। केंद्रीय हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोशिएशन की अध्यक्ष व भा.ति.सी.पु. बल गौरी रसगोत्रा ने गुरुवार को महिला ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे महिला सशक्तिरण के तहत आईटीबीपी सीमाद्वार कैंप परिसर में निवासरत हिमवीर परिवारों की महिलाओं एवं बेटियों को हंस फाउंडेशन के सहयोग से 20 दिनों का ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पंकज मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल के कुशल प्रशिक्षक हिमवीर परिवारों की लगभग 200 महिलाओं एवं बेटियों को ड्राइविंग प्रशिक्षण दे रहे हैं।
हंस फाउंडेशन अपने स्थापना वर्ष 2009 से नारी उत्थान एवं गरीब बच्चों के विकास के लिए स्वास्थ्य शिक्षा, दिव्यांग्यता एवं आजीविका के क्षेत्र में सबल बनाने के लिए निरंतर अपने प्रयासों में लगा हुआ है। मुख्य अतिथि केंद्रीय हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोशिएशन की अध्यक्ष गौरी रसगोत्रा ने बताया कि हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोशिएशन के प्रयासों से सदैव नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रयास किए जाते रहे हैं। इसके अंतर्गत बल की समस्त सदस्यों और उनकी बेटियों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।