महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हरिद्वार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। नशे में धुत पडे़ पति से परेशान होकर पत्नी ने पंखे के कुंडे में चुन्नी का फंदा बना कर स्वयं को फांसी लगा ली। पता लगते ही महिला का पति और ससुर मौके से फरार हो गये।
बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति के साथ नशे को लेकर विवाद हो गया था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सुल्तानपुर नगर पंचायत रविदास मंदिर के पास रहने वाले प्रदीप पुत्र मदन की पत्नी राखी ने गृह कलेश के चलते फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पत्नी की मौत की खबर से पति भी मौके से फरार हो गया। मृतक महिला के दो बच्चे हैं जो एक ढाई साल का और दूसरा पांच वर्ष का बताया जा रहा है।
पता चला है कि सुबह राखी का घर के खर्चों को लेकर पति प्रदीप के साथ झगड़ा हुआ था। प्रदीप पत्नी से झगड़ा कर घर से निकल गया और शराब पीकर बाहर खाट पर लेट गया। इस बीच महिला ने फंदे से लटककर फांसी लगा ली।
चौकी प्रभारी लोक पाल परमार ने बताया कि रवि नामक व्यक्ति ने 112 नंबर पर कॉल कर बताया कि उसकी बहन ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। अभी मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।