वाहन चालन में महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं : आरटीओ
देहरादून, 03 जनवरी (हि.स.)। आमतौर पर पुरुष वाहन चलना के लिए ड्रइविंग लाइसेंस बनवाते हैं, लेकिन अब पुरुषों की तुलना में महिलाओं द्वारा अधिक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए जा रहे हैं जिसका प्रमाण आरटीओ कार्यालय के प्रमाण पत्र है।
राजधानी देहरादून के आरटीओ कार्यालय में बीते वर्ष 2023 में पहले के मुकाबले काफी ज्यादा महिलाओं द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के आवेदन किया गया है। इस संदर्भ में देहरादून के आरटीओ शैलेश तिवारी बुधवार को बताया कि आरटीओ कार्यालय द्वारा वर्ष 2023 में 8,500 ड्राइविंग लाइसेंस बने हैं, जिनमें से दो हज़ार से अधिक लाइसेंस महिलाओं के हैं।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं को वाहन चलाने को लेकर निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जा रही है और हमारा यह प्रयास है कि आगे चलकर महिलाएं टैक्सी भी चलाएं। उन्होने कहा कि महिलाओं का वाहन चालन की ओर रूचि बढ़ना इस बात का प्रमाण है कि अब मातृ शक्ति वाहन चालन क्षेत्र में भी पुरुषों से कम नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।