बजट में उत्तराखंड को किया निराश : आशा मनोरमा
देहरादून, 23 जुलाई(हि.स.)। प्रदेश महिला कांग्रेस की नेता आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने मंगलवार को संसद में वित्त मंत्री के बजट में महिलाओं व युवाओं को भी अधिक महत्व नहीं दिए जाने पर व्यंग्य कसा है। उन्होंने कहा कि लगता है, बजट केवल बिहार को देखते हुए बनाया गया है। आखिर सरकार भी चलानी है। उन्हाेंने कहा कि इस बजट में फिर से युवाओं को ललचाया गया है। केवल बोलने से ही नौकरी नही मिलती। युवा आज नौकरी के लिए भटक रहे हैं। केंद्र सरकार में कई विभागों में लाखों रिक्त पदों पर अभी कोई नियुक्ति नही हो पाई है। उन्हाेंने कहा कि वित्त मंत्री के बजट में केवल पूर्वोदय योजना में शामिल करने के अलावा एयरपोर्ट, हॉस्पिटल, सड़क आदि के मामलाें में उत्तराखंड को निराश किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण दिखावे पर ज्यादा केंद्रित रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।