नयना देवी मंदिर में डांस का वीडियो बनाने वाली महिला ने मांगी माफी

नयना देवी मंदिर में डांस का वीडियो बनाने वाली महिला ने मांगी माफी
WhatsApp Channel Join Now
नयना देवी मंदिर में डांस का वीडियो बनाने वाली महिला ने मांगी माफी


नैनीताल, 7 जून (हि.स.)। नैनीताल के नयना देवी मंदिर में गुरुवार को एक महिला के नृत्य करने का वीडियो सामने आया था। नयना देवी मंदिर का प्रबंधन करने वाले अमर उदय ट्रस्ट ने भी इस विषय को गंभीरता से लिया। इसका परिणाम यह हुआ कि शुक्रवार को एक दिन बाद ही यह महिला सामने आयी और उसने अपने कृत्य के लिये खेद जताया।

हल्द्वानी के हर श्याम विहार छोटी मुखानी निवासी 40 वर्षीय महिला ने बताया कि अप्रैल माह के अंत में वह नैनीताल आयी थी और इस दौरान उसने यह वीडियो बनायी थी। उसे कुछ गलत करने का अहसास नहीं था। उसने भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न करने का भरोसा भी दिलाया।

उल्लेखनीय है कि मंदिर में महिला के नृत्य करने का वीडियो सामने आने से नगरवासियों में काफी नाराजगी देखी जा रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story