महिला ने सरयू नदी में लगाई छलांग,मौत
बागेश्वर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। बिलौना के सरयू पुल से आज दोपहर एक महिला ने सरयू नदी में छलांग लगा दी, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम की काफी समय तक खोजबीन करने के बाद महिला का शव पगना के समीप सरयू नदी से बरामद किया गया। सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमल किशोर कांडपाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।