कपड़ा धाेते समय सरयू नदी में बही महिला, माैत

WhatsApp Channel Join Now
कपड़ा धाेते समय सरयू नदी में बही महिला, माैत


बागेश्वर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। सरयू नदी में बहने से गुरुवार काे एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया है।

दरअसल, गुरुवार की सुबह कपकोट के तिमिलाबगड़ निवासी विमला देवी (35) पत्नी आनंद सिंह मर्तोलिया सरयू नदी में कपड़े धोने गई थी। कपड़े धाेते समय महिला अचानक फिसल कर नदी में गिर गई और तेज बहाव में बह गई। स्थानीय लोगों की मदद से फायर विभाग और पुलिस ने मौके पर जाकर नदी में से शव को बरामद कर लिया। एसओ कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि शव का पंचायतनामा कर पाेस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story