अलकनंदा नदी में मिला महिला का शव, एसडीआरएफ ने निकाला बाहर
देहरादून, 04 जुलाई (हि.स.)। पौड़ी गढ़वाल जनपद के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलकनंदा नदी से एसडीआरएफ ने गुरुवार को एक महिला के शव को बरामद किया। एसडीआरएफ ने महिला का शव नदी से बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कान्वेंट स्कूल के पास अलकनंदा नदी में एक महिला का शव बहकर आ रहा था। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस एसडीआरएफ को सूचित करते हुए मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई। हेड कांस्टेबल अजीत मुयाल संग एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम नदी में उतरी और महिला का शव बाहर निकाला। एसडीआरएफ टीम ने महिला के शव को पुलिस के सुपर्द कर दिया। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कराई तो महिला की पहचान शाखा देवी (82) निवासी अलकनंदा विहार, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।