विधिक सेवा प्राधिकरण हेल्प डेस्क के माध्यम से कर रहा है लोगों को जागरूक
चंपावत, 23 नवंबर (हि.स.)। सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत शिवानी पसबोला के निर्देश पर जनपद में जगह-जगह पर हेल्प डेक्स स्थापित करके आम जनमानस को उनके वादों का निस्तारण, सुलह-समझौतें के आधार पर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09 दिसंबर के माध्यम से करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तैयार की गई प्रचार-प्रसार सामग्री पैम्लेटस आदि भी वितरित की गई है। उन्होंने सभी से अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की।
हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।