डबल इंजन सरकार की दूरगामी सोच से देवभूमि लिखेगी इबारत, बढ़ेगी आर्थिक समृद्धि
देहरादून, 09 मार्च (हि.स.)। डबल इंजन सरकार की दूरगामी सोच व इच्छाशक्ति से जल्द ही देहरादून व मसूरी की सूरत बदलेगी।
मूलभूत सुविधाओं के साथ विकास की रफ्तार बढ़ने से देवभूमि नई इबारत लिखेगी ही, धार्मिक-आध्यात्मिक व पर्यटन की दृष्टि से परिपूर्ण उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था भी उड़ान भरेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूनवासियों को तरला नागल में बने सिटी फॉरेस्ट पार्क सहित कुल 11 योजनाओं की सौगात दी। इन परियोजनाओं की लागत 215 करोड़ रुपये है।
ये परियोजनाएं देहरादून की बदलेंगी सूरत, सैलानियों को करेगी आकर्षित-
मुख्यमंत्री ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से 36 करोड़ की लागत से निर्मित सिटी फारेस्ट पार्क के साथ हर्बटपुर में निर्मित नवीन बस अड्डे का लोकार्पण किया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि तरला नागल में 36.97 करोड़ की लागत से सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर तैयार है। हेलीपैड के ठीक सामने इस पार्क को बड़े क्षेत्रफल में तैयार किया गया है, जो आने वाले दिनों में सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। यहां पर चलने के लिए ट्रैक, लैंडस्केप, बच्चों के खेलकूद के इंतजाम के साथ जिम, बैडमिंटन कोर्ट आदि निर्माण किए जा रहे हैं। इसके अलावा हर्बटपुर में 3.20 करोड़ की लागत से बस अड्डे का निर्माण किया गया है।
मन माेहेगा मसूरी-
माल रोड मसूरी में फसाड कार्य, इको पार्क, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित आढ़त बाजार में मल्टीलेवल कार पार्किंग के अलावा आढ़त बाजार में ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। आईएसबीटी परिसर में लैंडस्केप कार्यों, मालदेवता रोड में प्राकृतिक स्त्रोत के सौंदर्यीकरण कार्य, डिफेंस कालोनी में गौरा देव पार्क एवं कृत्रिम झील के सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ मियांवाला पंचायत घर के पास गन्ना सेंटर के समीप पार्क निर्माण, लैंडस्केप समेत राजकीय इंटर कालेज मियांवाला के समीप वाटर पार्क लैंडस्केप के तहत सौंदर्यीकरण आदि कार्यों का शिलान्यास किया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।