मणिमाई से उत्तराखंड की तरक्की व खुशहाली की कामना, मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने टेका मत्था

मणिमाई से उत्तराखंड की तरक्की व खुशहाली की कामना, मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने टेका मत्था
WhatsApp Channel Join Now
मणिमाई से उत्तराखंड की तरक्की व खुशहाली की कामना, मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों ने टेका मत्था


देहरादून, 26 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लच्छीवाला स्थित मणिमाई की चौखट पर मत्था टेक आशीर्वाद मांगा और प्रसाद भी ग्रहण किया।

सिद्धपीठ मणिमाई मंदिर के पावन स्थल पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की ओर से विशाल भंडारे का आयाेजन किया गया था। कैबिनेट मंत्री ने परिवार संग मणिमाई का पूजन-अर्चन कर हवन यज्ञ किया और प्रदेश की तरक्की व खुशहाली की कामना की। पुजारियों के अनुरोध पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वन विभाग से शीघ्र स्वीकृति लेकर मंदिर परिसर के पास टिन शेड निर्माण का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, उपाध्यक्ष पुनीत मित्तल, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, सांसद अजय टम्टा, विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर, महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने सिद्धपीठ पर मत्था टेक प्रसाद ग्रहण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story