पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, 22 पेटी शराब बरामद

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, 22 पेटी शराब बरामद


हरिद्वार, 1 सितंबर (हि.स.)। नगर कोतवाली पुलिस ने ऑल्टो कार से शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से 21 पेटी अंग्रेजी और 1 पेटी देशी बरामद हुई है। तस्करी में प्रयुक्त कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चंडी चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार को रोककर चेकिंग की तो शराब की पेटियां बरामद हुई। पूछताछ में कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम गौरव पुत्र मोहकम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story