वाहनों में जीपीएस के लिए निकालेंगे बीच का रास्ता, आरटीओ ने दिया जुलाई तक का समय

वाहनों में जीपीएस के लिए निकालेंगे बीच का रास्ता, आरटीओ ने दिया जुलाई तक का समय
WhatsApp Channel Join Now
वाहनों में जीपीएस के लिए निकालेंगे बीच का रास्ता, आरटीओ ने दिया जुलाई तक का समय


- विक्रम एसोसिएशन व आरटीओ के बीच हुई वार्ता ,जीपीएस की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग

देहरादून, 19 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में विक्रम एसोसिएशन देहरादून के सैकड़ों चालक-मालिक व आरटीओ के बीच जीपीएस के संबंध में वार्ता हुई। साथ ही जीपीएस की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की गई।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि विक्रम एसोसिएशन देहरादून से संबंधित सभी चालकों में जीपीएस को लेकर रोष है। समाधान के लिए आपस में ताल-मेल बनाकर बीच का रास्ता निकालते हुए आरटीओ ने जुलाई तक का समय दिया। विक्रम एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने भाजपा महानगर अध्यक्ष का आभार जताया।

वार्ता में महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो, महामंत्री सुरेंद्र राणा, बिजेंद्र थपलियाल, विनोद शर्मा, देवेंद्र पाल, विक्रम यूनियन के अध्यक्ष संजय अरोड़ा, शैलेंद्र नेगी आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story