जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाएंगे दीवाली

WhatsApp Channel Join Now
जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाएंगे दीवाली


देहरादून, 04 नवंबर (हि.स.)। दिवाली पार्टी के लिए एकत्र हुई महिलाओं ने एक अनूठी पहल और मिसाल कायम की। उनका मानना है कि जहां हम एक ओर अपनी दिवाली की पार्टी करते हैं वही हमें ऐसे लोगों का घर और ऐसे बच्चों का घर रोशन करना चाहिए, जिनको इस तरह की सहूलियत नहीं मिल पाती हैं।

वंडरवॉल फाउंडेशन की अध्यक्ष याशना बाहरी सिंह ने शनिवार को बताया कि उनके ग्रुप की महिलाओं ने दिवाली पार्टी में यह फैसला लिया है कि वह इस दीवाली पार्टी में इकट्ठे हुए पैसों से एक चैरिटी इवेंट जल्द ही करेंगे, जिसमें ऐसे बच्चों के साथ दीवाली मनाई जाएगी जो जरूरतमंद है और उनको बहुत सी सहूलियते नहीं मिल पाती हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों की बीच जाकर उनके साथ दीवाली मनाना हो सकता है कुछ नया ना हो परंतु उनके चेहरे पर खुशी बिखेरना अपने आप में एक सुकून का एहसास दिलाने वाली चीज है।

उनके साथ इस काम में सहयोग करने वालों में स्तुति, डॉक्टर मानसी वैश्य, गरिमा, रुचि दूना, नवरिन, डॉ प्राची कंडवाल, कोमल, सुचिता, कनिका, टोनिया, गुंजन सचदेवा, डॉक्टर सिमिका जैन , सिंपी, बिंदु,आहूजा , श्रुति, समीक्षा ,रुचि, प्रियानीत, पारुल, तरन जी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story