हैप्पीनेस और पॉजिटिव इमोशंस पर कर सकेंगे शोध, अब छात्रों की होगी किताबों की दुनिया

हैप्पीनेस और पॉजिटिव इमोशंस पर कर सकेंगे शोध, अब छात्रों की होगी किताबों की दुनिया
WhatsApp Channel Join Now
हैप्पीनेस और पॉजिटिव इमोशंस पर कर सकेंगे शोध, अब छात्रों की होगी किताबों की दुनिया


- हिमगिरी यूनिवर्सिटी में खुला उत्तराखंड का पहला हैप्पीनेस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

देहरादून, 05 मार्च (हि.स.)। हिमगिरी जी विश्वविद्यालय में मंगलवार को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर द साइंस ऑफ हैप्पीनेस का कुलाधिपति प्रो. इरफान खान एवं कुलपति प्रो. बीएस नागेंद्र पाराशर ने उद्घाटन किया। कुलाधिपति ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार की आवश्यकता है। रेखी फाउंडेशन के साथ शुरू किए गए कार्यक्रम के साथ एक सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा रही है।

दरअसल, हिमगिरी जी विश्वविद्यालय ने रेखी फाउंडेशन फॉर हैप्पीनेस के साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर द साइंस ऑफ हैप्पीनेस की स्थापना की है। यह हैप्पीनेस सेंटर उत्तराखंड का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है, जहां हैप्पीनेस एवं पॉजिटिव इमोशंस पर शोध कार्य किया जाएगा। फाउंडेशन ने अन्य कई संस्थानों में भी अपने सेंटर खोले है। इसमें आईआईटी खड़गपुर एवं दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी प्रमुख हैं।

रेखी सेंटर के मेंटर प्रो. मानस मंडल एवं डॉ. रिया विनायक वर्चुअल जुड़े हुए थे। उन्होंने सेंटर में किए जाने वाले शोध कार्यों पर प्रकाश डाला। सेंटर को-ऑर्डिनेटर डा. मीनाक्षी वर्मा ने डिकोडिंग हैप्पीनेस विषय पर प्रेजेंटेशन देते हुए सेंटर की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। कुलपति डा. पाराशर ने कहा कि सेंटर ऑफ हैप्पीनेस छात्रों एवं कर्मचारियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज की नई लाइब्रेरी का उद्घाटन, विधि जगत की 500 से अधिक पुस्तकें-

इस मौके पर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज की नई लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया गया। लाइब्रेरी में विधि जगत के अनेकों महत्वपूर्ण विषयों पर 500 से अधिक पुस्तकों को रखा गया है। यह सभी पुस्तकें बार काउंसिल ऑफ इंडिया के मानकों के आधार पर लाइब्रेरी का हिस्सा बनीं हैं। स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज की असोसिएट डीन डॉ. शालिनी बहुगुणा ने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों के लिए आगे भी निरंतर नए संसाधनों को जुटाने का प्रयास रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story