वन्यजीव संरक्षण सह-अस्तित्व’ विषय पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
वन्यजीव संरक्षण सह-अस्तित्व’ विषय पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन


नैनीताल, 5 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यालय में चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के अंतर्गत नैनीताल प्राणी उद्यान में शनिवार को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राणी उद्यान के निदेशक एवं प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों के 50 विद्यार्थियों ने ‘वन्यजीव संरक्षण सह-अस्तित्व’ विषय पर नृत्य की समूह एवं एकल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान बिशप शॉ इंटर कॉलेज और तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया। वहीं एकल नृत्य प्रतियोगिता में बाल विद्या मंदिर की परिष्कृति जोशी ने प्रथम स्थान, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ के धीरज ने द्वितीय और बिशप शॉ के रोहित आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल में वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक बोरा और दीपिका मेर रहे। कार्यक्रम का संचालन निधि और अनुज कांडपाल ने किया। ग्रीन जू एंबेसडरों ने भी इस आयोजन में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर 88 विद्यार्थियों को प्रियंका के नेतृत्व में प्राणी उद्यान का निःशुल्क भ्रमण भी करवाया गया।

कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, धरम सिंह बोनाल, पुष्कर महरा व महेश बोरा सहित प्राणी उद्यान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story