हरिद्वार कोर्ट परिसर में आ गया जंगली हाथी, मचाया उत्पात
हरिद्वार, 27 दिसम्बर (हि.स.)। अक्सर जंगल से निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में तेंदुए व हाथियों की चहलकदमी देखी जाती रही है। बुधवार को एक बार फिर से एक टस्कर हाथी रोशनाबाद स्थित कोर्ट और कलेक्ट्रेट परिसर में आ धमका। जहां उसने जमकर उत्पात मचाया। गनीमत रही कि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
बुधवार शाम के समय जंगल से निकलकर एक टस्कर हाथी पहले तो रोशनाबाद स्थित कोर्ट के बाहर पहुंचा जहां उसने जमकर उत्पात मचाया उसके बाद वह कलेक्ट्रेट की तरफ मुड़ गया और परिसर में पहुंचा। टस्कर को सामने देख आसपास लोगों के होश फाख्ता हो गए। पहले तो उसने परिसर के गेट को तोड़ा फिर दीवार को निशाना बनाया।
आनन फानन में वनकर्मियों को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने फायरिंग कर किसी तरह उसे जंगल की ओर खदेड़ा। दिन के वक्त कोर्ट व कलेक्ट्रेट परिसर में काफी चहल पहल रहती है। गनीमत रही कि घटना दिन के समय नहीं हुई वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।