जंगली बिल्ली के बच्चों को लोग समझ बैठे गुलदार के शावक

जंगली बिल्ली के बच्चों को लोग समझ बैठे गुलदार के शावक
WhatsApp Channel Join Now
जंगली बिल्ली के बच्चों को लोग समझ बैठे गुलदार के शावक


नैनीताल, 05 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल में गुलदार के शावक देखे जाने की सूचना पर लोग डरे थे, लेकिन पता चला है कि शावक गुलदार के नहीं, बल्कि लेपर्ड कैट कहे जाने वाली जंगली बिल्ली के बच्चे हैं।

नगर पालिका के पूर्व सभासद पवन बिष्ट ने बताया कि नैनी झील में नौकायन के दौरान कई दिनों से यह शावक नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को वह नैनी झील में तैरते भी नजर आये और बाद में पाषाण देवी मंदिर के नीचे एक खोह में चले गये। यह शावक वहीं पास में जंगल में लगातार देखे जा रहे हैं। लोग इन्हें गुलदार के ही शावक मानकर परेशान हैं, लेकिन वनाधिकारियों ने इन्हें जंगली बिल्ली के शावक बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story