मुख्यमंत्री आवास किया कूच, सड़क पर उतरे बेरोजगार बोले- अब वोट से करेंगे चोट

मुख्यमंत्री आवास किया कूच, सड़क पर उतरे बेरोजगार बोले- अब वोट से करेंगे चोट
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री आवास किया कूच, सड़क पर उतरे बेरोजगार बोले- अब वोट से करेंगे चोट


- सरकार को याद दिला रहे उनके वादे,पुलिस ने रोका तो हुई नोक-झोंक

देहरादून, 02 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले तमाम बेरोजगार शनिवार को सड़क पर उतर गए और अपनी मांगों को लेकर परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच किया। मुख्यमंत्री आवास से पहले ही जब पुलिस ने बैरियर लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका तो पुलिस के साथ नोक-झोंक भी हुई।

भर्ती परीक्षाओं का जीओ जारी करने सहित कई मांगों को लेकर बेरोजगार संघ के युवा सड़क पर उतरे हैं। बता दें कि बेरोजगार संघ लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध आक्रोशित हैं। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि हम सरकार को उनके वादे याद दिला रहे हैं।

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बोले- लोस चुनाव में भाजपा का करेंगे विरोध-

बेरोजगारों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार समय रहते हमारी मांग नहीं मानी तो लोकसभा चुनाव में सरकार के विरुद्ध वोट करने को बाध्य होंगे। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे, केवल सरकार और भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story