हमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनना होगा : टी.एस मुरली

WhatsApp Channel Join Now
हमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनना होगा : टी.एस मुरली


हरिद्वार, 16 जुलाई (हि.स.)। हरित बीएचईएल पहल के अंतर्गत नगर प्रशासन विभाग द्वारा हरेला पर्व पर बीएचईएल उपनगरी में एक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली के नेतृत्व में, मानव संसाधन विकास केंद्र के निकट भूमि पर, बड़े स्तर पर पौधरोपण किया गया ।

इस अवसर पर टी. एस. मुरली ने सभी को, हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें पर्यावरण के प्रति, हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है । उन्होंने कहा कि हम आज पेड़ लगाकर, आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा कल सुनिश्चित कर रहे हैं । उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ वाइल्‍ड लाइफ़ (एनजीओ) का भी सहयोग प्राप्त हुआ ।

कार्यक्रम में सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के सदस्यों ने भी पौधरोपण किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story