उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार
देहरादून, 29 नवम्बर (हि.स.)। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में 30 नवम्बर तक बर्फबारी की संभावना को लेकर मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि बुधवार (29 नवम्बर) राज्य के उत्तरकाशी, स्वप्रयाग, चमोली जनपदों और 30 नवम्बर को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागगढ़ जनपद के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है। एक दिसम्बर तक राज्य के हरिद्वार और उधमसिंहनगर जनपद के कुछ भागों में सुबह के समय मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने के आसार है। उधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले में हल्का कोहरा जाने के आसार भी मौसम विभाग जाता रहा है। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि दिसंबर माह के शुरुआती दिनों से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।