तेज बारिश में भीगा नैनीताल, हल्द्वानी में भी बादलों का डेरा

WhatsApp Channel Join Now
तेज बारिश में भीगा नैनीताल, हल्द्वानी में भी बादलों का डेरा


हल्द्वानी, 13 जून (हि.स.)। नैनीताल में शुक्रवार की सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं। जिसके बाद शहर में करीब साढ़े नौ बजे से भयंकर गर्जना के तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से यातायात और जनजीवन प्रभावित हुआ है।

वहीं बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। इसके साथ ही शहर की कई सड़कों पर बारिश के चलते जलभराव हो की स्थिति बन गई है। वहीं बारिश ने नैनीताल में हो रही उमस भरी गर्मी से राहत भी दी है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को नैनीताल में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

हल्द्वानी में भी आसमान में छाए बादल

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में भी रात से ही बादल छाने शुरु हो गए थे। जो सुबह होते ही गड़गड़ाने लगे। आसमान में बादलों के डेरे के साथ ही यहां चल रही तेज हवाओं ने उमस में राहत देने का काम किया है। लगातार बादलों की गर्जना होने वाली तेज बारिश की ओर संकेत कर रही है। वहीं मौसम सुहावना होने के कारण लोग छतों पर खड़े होकर मौसम का मजा ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

Share this story