मौसम ने बदली करवट : एक बार फिर से बढ़ी ठंड, ऊंचाई वाले स्थानों पर हो रही बर्फबारी

मौसम ने बदली करवट : एक बार फिर से बढ़ी ठंड, ऊंचाई वाले स्थानों पर हो रही बर्फबारी
WhatsApp Channel Join Now
मौसम ने बदली करवट : एक बार फिर से बढ़ी ठंड, ऊंचाई वाले स्थानों पर हो रही बर्फबारी


गोपेश्वर, 19 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। जहां एक-दो दिन पूर्व जिले में मौसम सुहावना था और हल्की सी गर्माहट भी होने लगी थी, लेकिन अचानक रविवार की रात्रि से मौसम ने करवट बदली और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने लगी। इससे जिले में एक बार फिर से ठंड बढ़ने लगी है।

रविवार से मौसम कुछ बदला-बदला सा होना शुरू हो गया था। सोमवार को सुबह हल्की धूप और बादल छाये थे लेकिन अपराह्न बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। बर्फबारी भी शुरू हो गई है। बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड भी बढ़ने लगी है। चमोली जिले के बदरीनाथ, हेमकुंड, औली, चोपता, वेदनी, रूपकुंड सहित तमाम ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो रही है। निचले हिस्सों में बरसात के कारण ठंड शुरू हो गई है। ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने लगे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story