हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाना और आगे बढ़ाना होगा : पूर्व राज्यपाल कोश्यारी
गोपेश्वर, 09 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल में आयोजित तीन दिवसीय देवाल कौथिग के दूसरे दिन मेले का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए। हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाना और आगे बढ़ाना होगा।
मेले के दूसरे दिन शनिवार को लोक कलाकारों, महिला मंगल दलों और शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मनमोहा। मेला कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत ने कहा मेला निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने देवाल मेले को सरकारी मेला घोषित करने की मांग उठाई। पूर्व मुख्यमंत्री ने देवाल चैड गांव की धावक सरोजनी कोटेडी को सम्मानित किया।
इस मौके पर नारायणबगड़ के प्रमुख यशपाल नेगी, मुख्यमंत्री के को-आर्डीडनेटर दलवीर दानू, जिपेस कृष्णा बिष्ट, आशा धपोला, देवी जोशी, उमेश मिश्रा, सुरेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।