सिंगोली-भटवारी जल विद्युत परियोजना के कुंड बैराज से सोमवार को छोड़ा जाएगा पानी
रुद्रप्रयाग, 28 जुलाई (हि.स.)। सिंगोली-भटवारी जल विद्युत परियोजना के कुंड बैराज से सोमवार सुबह साढ़े दस से लेकर दोपहर दो बजे तक सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा। सिल्ट फ्लैशिंग के लिए ऐसा किया जाना आवश्यक है।
सिंगोली-भटवरी जल विद्युत परियोजना के प्रबंधक ने बताया कि सिल्ट फ्लैशिंग को लेकर सभी गेटों से पानी छोड़ा जाना जरूरी है। जिस वजह से मंदाकिनी नदी का जल स्तर एवं जल प्रवाह और अधिक बढ़ेगा। ऐसे में उन्होंने मंदाकिनी नदी के आस-पास रह रहे लोगों को सचेत रहने की अपील की है। साथ ही अपने मवेशियों को भी नदी किनारे नहीं ले जाने की सलाह दी।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Dimri / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।