गायब किशोरियों का मामला: हल्द्वानी में हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा, एसपी का पुतला दहन करने की आई नौबत, हुई झड़प
-किशोरियों का चार दिन बाद भी कुछ पता नहीं, हल्द्वानी कोतवाली में धरने पर बैठे हिंदूवादी कार्यकर्ता
देहरादून, 23 जून (हि.स.)। नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र से गायब हुईं दो किशोरियों का चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से नाराज हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने रविवार को हल्द्वानी कोतवाली पर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और बालिकाओं के बरामद न होने तक आंदोलन की चेतावनी दी।
दरअसल, हल्द्वानी में गत 20 जून को 13 व 15 वर्ष की दो लड़कियों गायब हो गईं। आरोप है कि विशेष समुदाय का एक युवक दोनों बालिकाओं को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर हिंदूवादी संगठनों ने भारी रोष व्यक्त करते हुए पुलिस-प्रशासन से नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद करने व आरोपित युवक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी और पुलिस ने शीघ्र बालिकाओं को सकुशल वापस लाने का आश्वासन दिया था, लेकिन चार दिन बाद भी बालिकाओं का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। कार्यकर्ताओं ने रविवार को पुलिस अधीक्षक से मामले की जानकारी चाही तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से बहाना बनाकर कल मिलने को कहा। इससे आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया।
हिंदूवादी कार्यकर्ता लव जिहाद पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर बालिकाओं की स्थिति स्पष्ट करने की मांग पर अड़े रहे। दोपहर बाद तक नारेबाजी का दौर चलता रहा। इस बीच नैनीताल पुलिस कप्तान प्रहलाद सिंह मीणा का पुतला दहन करने के दौरान हिंदूवादी कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली। हिंदू संगठन के जोगेंद्र राणा जोगी का कहना है कि जब तक बालिकाओं की सकुशल वापसी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा।
आक्रोश देख कमरे से बाहर निकले एसपी, बोले- कल तक बालिकाओं को कर लेंगे बरामद
हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का आक्रोश देख आखिरकार पुलिस अधीक्षक को कमरे से बाहर आना पड़ा। पुलिस अधीक्षक ने सोमवार तक बालिकाओं को बरामद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को बरामद करने के लिए दो टीमें उत्तर प्रदेश रवाना की गई हैं। एक टीम और रवाना की जा रही है। मामले में लगातार पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे और उन पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि फिर कभी ऐसा कदम उठाने की जहमत नहीं करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।