वॉर रूम तैयार, कांग्रेस की जीत हम सुनिश्चित करने जा रहे हैं, : नवीन जोशी

वॉर रूम तैयार, कांग्रेस की जीत हम सुनिश्चित करने जा रहे हैं, : नवीन जोशी
WhatsApp Channel Join Now
वॉर रूम तैयार, कांग्रेस की जीत हम सुनिश्चित करने जा रहे हैं, : नवीन जोशी


देहरादून, 21 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश कार्यालय देहरादून में वॉर रूम चेयरमैन नवीन जोशी की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम की महत्वपूर्ण बैठक हुई। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस जीत हम सुनिश्चित करने जा रही है, जिसके लिए दिन रात वॉर रूम कार्यरत रहेगा।

इसमें आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियों पर जोर देते हुए प्रत्येक लोकसभा के लिए डेस्क हेड नियुक्त किए गए, जिसके तहत वीरेंद्र पंवार को पौड़ी, विनय कुमार को नैनीताल, सुरेश आर्य को अल्मोड़ा, विनीत अग्रहरी गुप्ता व परिणीता बड़ोनी को टिहरी एवं डॉ. सुरेंद्र सिंह प्रजापति को हरिद्वार लोकसभा की जिम्मेदारी देते हुए डेस्क हेड नियुक्ति की गई।

चेयरमैन नवीन जोशी ने बैठक में समस्त पदाधिकारियों से कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत हम सुनिश्चित करने जा रही है, जिसके लिए दिन रात वॉर रूम कार्यरत रहेगा। सभी डेस्क हेड अपने क्षेत्रों से जुड़े रहेंगे और जमीनी स्तर तक जनता से जुड़ने का काम करेंगे। भाजपा की जनविरोधी नीतियों का हम जवाब देंगे और जनता से अग्निवीर जैसी नीतियों से युवाओं और जनता को जो क्षति हुई है उसे उजागर करते हुए उस पर काम करेगा, जिसके लिए प्रत्येक लोकसभा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कांग्रेस मजबूती से चुनाव में उतर गई है।

बैठक में एआईसीसी वॉर रूम ट्रेनिंग हेड ललित मेघवंशी ने सभी डेस्क प्रमुखों को चुनावों की तैयारियों के लिए निर्देशित किया, साथ ही एआईसीसी कॉर्डिनेटर आर्यन चौधरी ने पदाधिकारियों को दिए जाने वाले सभी टास्क को एक साथ मिलकर पूरे करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस दौरान बैठक में वॉररूम को-चेयरमैन गोपाल सिंह गड़िया एवं आशीष नौटियाल, ट्रेनिग हेड ललित मेघवंशी, कॉर्डिनेटर आर्यन चौधरी, वीरेंद्र पंवार, विनय कुमार, सुरेश आर्य, विनीत अग्रहरी गुप्ता, रंजीत सिंह रावत, प्रिया जायसवाल उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story