वर्क्फ बोर्ड की केंद्रीय कमेटी में शादाब शम्स भी शामिल

WhatsApp Channel Join Now
वर्क्फ बोर्ड की केंद्रीय कमेटी में शादाब शम्स भी शामिल


देहरादून, 02 सिम्बर,(हि.स.)। केन्द्र सरकार ने वक्फ एक्ट में संशोधन के लिए केंद्रीय समिति का गठन किया है, जिसमें उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स को शामिल किया गया है। यह समिति वक्फ एक्ट में संशोधन के लिए आवश्यक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसके आधार पर केंद्र में संशोधित वक्फ एक्ट पेश किया जा सकेगा।

शादाब शम्स ने बताया कि इस एक्ट को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह समिति बनाई गई है। इस संदर्भ में बीजेपी के मुख्यालय में एक अहम बैठक आयाेजित की जाएगी। इसके बाद समिति वक्फ स्टेक होल्डर और आम मुसलमानों से संवाद करेगी, ताकि वक्फ से संबंधित समस्याओं और संशोधित एक्ट के संभावित प्रभावों पर उनकी राय ली जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story