गुप्तकाशी से कालीमठ जा रहा पिकअप मंदाकिनी नदी में गिरा , युवक की माैत, चालक लापता
गुप्तकाशी, 12 अगस्त (हि.स.)। गुप्तकाशी से कालीमठ जा रहा पिकअप वाहन घघली बैंड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया और अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में जा गिरा। हादसे में पिकअप सवार एक युवक की माैके पर माैत हाे गई। जबकि पिकअप चालक नदी की तेज बहाव में लापता हाे गया। एसडीआरएफ टीम नदी में लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल, रविवार की रात पिकअप वाहन गुप्तकाशी से कालीमठ की ओर आ रहा था। भारी बारिश और घने कोहरे की वजह से घघली बैंड के निकट पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग 120 मीटर दूर मंदाकिनी नदी में जा गिरा। स्थानीय लाेगाें की सूचना पर पहुंची पुलिस काे रात के अंधेरे में भारी बारिश के कारण रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। ऐसे में रात के समय रेस्क्यू राेक दिया गया। साेमवार काे फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष राकेद्र ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बाद में रेस्क्यू में एसडीआरएफ का सहयोग लिया गया। एसडीआरएफ और पुलिस की कड़ी मशक्कत से कुनजेठी निवासी राजेश (28) पुत्र सूरज सिंह का शव बरामद किया गया। जबकि वाहन चालक अनुज सिंह (24) पुत्र चंद्रमोहन पुत्र सूरज सिंह निवासी कालीमठ मंदाकिनी नदी की तेज धारा में बहकर लापता हाे गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन / Kamleshwar Sharan
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।